आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को घोषणा की है कि भारत सरकार 8 फीसदी वाली सेविंग बॉन्ड स्कीम के लिए सब्सक्रिप्शन (खरीद) को बंद नहीं कर रही है, बल्कि इसकी जगह पर 7.75 फीसदी वाली नई सेविंग बॉन्ड स्कीम ले आई है। 
सुभाष चंद्र गर्ग ने एक ट्वीट पोस्ट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “8 फीसदी वाली सेविंग बॉन्ड स्कीम, जिसे आरबीआई बॉन्ड स्कीम के नाम से भी जाना जाता है, बंद नहीं हो रही है। 8 फीसदी की स्कीम की जगह 7.75 फीसदी की स्कीम ने ले ली है।”
इससे पहले, सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा गया था कि सरकार 2 जनवरी से इन बॉन्ड्स की हिस्सेदारी (subscription) को खत्म करने जा रही है।
बता दें वर्ष 2003 में सरकार ने बॉन्ड जारी किए थे। इन पर 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। इसकी निश्चित परिपक्वता अवधि छह साल की थी। ये बॉन्ड्स बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त और निश्चित आय की चाहत रखने वालों के लिए पहली पसंद रहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal