लेकिन अब क्रिकेट पूरी तरह से बदल चुका है, आज भारतीय टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन जैसे युवा सितारें हैं जो टैटू और अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल लवर हैं.
ये विषय चर्चा में फिर से तब आया, जब टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में एक नए हेयरस्टाइल के साथ नज़र आए.
पांड्या के इस बदले हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर भी जगह बना ली और खूब ट्रेंड किया. हालांकि कुछ लोगों को पांड्या का ये हेयरस्टाइल अच्छा नहीं लगा जिसकी वजह से उन्होंने उन्हें ट्रोल भी किया.
पांड्या के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद स्टाइल स्टेटमेंट हैं, विराट के शरीर पर कई टैटू हैं जबकि समय-समय पर वो नए-नए हेयरस्टाइल्स के साथ नज़र आते हैं.
विराट के अलावा शिखर धवन भी टैटू और हेयरस्टाइल लवर हैं, लेकिन टीम इंडिया के गब्बर की खास पहचान है उनकी ताव देती मूंछे.
धवन के अलावा केएल राहुल भी अकसर अपने हेयरस्टाइल्स को लेकर चर्चा में रहे हैं.
इस कड़ी में टीम इंडिया से बाहर चले सुरेश रैना भी हैं, रैना का हेयरस्टाइल भी कुछ-कुछ हार्दिक और विराट से मिलता-जुलता है.