कैमरे में कैद: जब इस विशाल अजगर ने निगल ली समूची बकरी

मध्य प्रदेश के सागर जिले में ढाना स्थित जैतपुर गांव में अचानक एक विशाल अजगर दिखने से दहशत फैल गई. 15 फीट लंबे इस अजगर ने वहां एक बकरी को निगल लिया.कैमरे में कैद: जब इस विशाल अजगर ने निगल ली समूची बकरी

इस विशाल अजगर से डरे सहमे गाववालों ने वन विभाग को इसकी खबर दी. इसके बाद वन विभाग की टीम एक सांप पकड़ने वाले अकील बाबा को लेकर आई. अकील को सांप पकड़ने में महारत हासिल है, लेकिन उन्हें भी इस अजगर को पकड़ने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दुनिया में सबसे परफेक्ट फिगर वाली ये…है मॉडल

ये सब देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों का यूं हुजूम देख अजगर भी खुद को बचाने के लिए एक गड्ढे में घुस गया. हालांकि उसकी यह तरकीब काम ना आई और वह अकील बाबा के हत्थे चढ़ गया. बकरी निगल लेने की वजह से इस अजगर की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी.

अकील बाबा बताते हैं, वन विभाग से फोन आया था कि जैतपुर गांव में एक विशाल अजगर देखा गया है. वहां पहुंचने पर देखा पर देखा कि 15-16 फुट का एक अजगर बकरी को निगले हुए था. वह इतना विशाल था कि 10-12 साल के बच्चे को भी निगल सकता था. उन्होंने बताया, ‘यह अजगर नदी किनारे खेत में बने एक गड्ढे में जा छुपा था और काफी मेहनत के बाद उसे पकड़ा जा सका. वहीं वन रक्षक अवध तिवारी बताते हैं कि उन्होंने अकील बाबा और गांव वालों की मदद से उस बकरी को अजगर के मुंह से बाहर निकाला. अब इस अजगर को नोरदेही वन मंडल में छोड़ दिया जाएगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com