नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है. सलीम को कासगंज से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पिछले चार दिनों से सलीम की तलाश कर रही थी. बता दें कि चंदन गुप्ता हत्याकांड में तीन भाई सलीम, वासिम और नसीम मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल वासिम और नसीम अभी भी फरार हैं.
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने चंदन गुप्ता को शहीद का दर्जा देने और 50 लाख रुपये मुआवजे की अर्जी ठुकरा दी है. अदालत ने एनआईए जांच की मांग भी ठुकराते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और मुआवजा दिया जा चुका है.
सलीम के छत से चंदन को मारी गई गोली
दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 22 वर्षीय चंदन की मौत हो गई थी. इसमें सलीम को मुख्य आरोपी बनाया गया था. कहा जा रहा है कि सलीम ने ही छत से चंदन के ऊपर गोली चलाई थी.
तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा
26 जनवरी के दिन कुछ लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा के दौरान ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. यह झड़प देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. दोनों गुटों के बीच हुई इस झड़प में जहां चंदन की मौत हो गई थी तो वहीं अकरम नाम के एक शख्स की एक आंख फूट गई थी.
अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
नामजद आरोपियों की लिस्ट
चंदन हत्याकांड के नामज़द आरोपियों की लिस्ट में सलीम, वसीम, नसीम मुख्य आरोपी हैं. इनके अलावा जाहिद जग्गा, आसिफ़ हिटलर को भी आरोपी बनाया गया है. असलम, असीम, नसरुद्दीन, आकरम, तौफीक, खिल्लन, शबाब, राहत, सलमान, मोहसिन, साकिब, बब्लू, नीशू और वासिफ को भी आरोपी बनाया गया है.