कानपुर: नौबस्ता यूनियन बैंक शाखा से 32 लाकर गैस कटर से काट कर करोड़ो की चोरी के मामले में बुधवार को बैंक मैनेजर प्रणय श्रीवास्तव का उन्नाव तबादला कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ितों ने हंगामा किया। बाद में पीड़ितों ने विधिक सलाह के लिए अधिवक्ता के साथ बैंक के पास बैठक करके बैंक की फोटोग्राफी कराई। दोपहर में एसपी साउथ अशोक कुमार के साथ एसपी क्त्राइम राजेश कुमार बैंक पहुंचे। बैंक के बगल खाली प्लाट का जायजा लिया और अंदर जाकर कर्मचारियों से पूछताछ की। बुधवार को भी बैंक में भारी पुलिसबल तैनात रहा।
एक साथ करेंगे जेवर वापसी
कानपुर: मछरिया निवासी बेकरी कारोबारी उमाकात बाजपाई का 17 नंबर लाकर था। घटना के बाद लाकर देखने के दौरान जमीन पर पड़े खाली डिब्बों के बीच एक जेवरात भरा पर्स मिला था। जिसकी शिनाख्त उनकी बेटी दीक्षा ने की। बैग में एक अंगूठी, चैन, 3 जोड़ी टॉप्स, 4 चादी के सिक्के बरामद हुए थे। पुलिस ने कब्जे में लेते हुए लाकर धारक से जेवर के बिल और पहने हुए फ़ोटो मागे थे। दस्तावेज दिखाने के बाद बुधवार को जेवर लेने बैंक पहुंचे। बैंक कर्मियों और पुलिस ने अन्य पीड़ितों के साथ ही जेवर सुपुर्द करने की बात कहकर लौटा दिया।