अगर आप कांगे्रस पार्टी के प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो एक बार फिर मौका है।पहली परीक्षा के असफल रहने पर कांगे्रस ने प्रवक्ता पद के लिए फिर से आवेदन मांगे हैं। इस बार आवेदनकर्ता के राजधानी का निवासी होने की शर्त भी रखी गयी है।प्रवक्ता बनने के इच्छुक नेताओं को सोमवार तक आवेदन करना होगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती जाएगी। किसी भी तरीके की हीलाहवाली नहीं बरती जाएगी। 
लिखित परीक्षा का पेपर आउट
आवेदन करने के बाद एक निश्चित समय में उन्हें चयन प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं उनके मोबाइल पर भेजी जाएंगी। ध्यान रहे कि विगत 28 जून को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा का पेपर आउट हो गया था जिसके बाद पार्टी ने नये सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश में 2019 के आम चुनाव को लेकर तेजी से तैयारी में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal