नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय ने ब्लैकमनी को खपाने की सूचना पर एक कंपनी पर छापेमारी की।
इस कंपनी ने नोटबंदी के बाद कई सौ किलो सोना घरेलू बाजार में डायवर्ट कर बेच दिया। सूचना पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने श्री लालमहल लिमिटेड कंपनी के दिल्ली और नोएडा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाही की। छापेमारी में सामने आया कि इस कंपनी ने नोटबंदी के बाद ड्यूटी फ्री 130 करोड मूल्य का लगभग 340 किलो सोना घरेलू बाजार में डायवर्ट कर बेच दिया है।
साथ ही जांच में डीआरआई की टीम ने 80 किलो चांदी भी बरामद की। छापेमारी के दौरान पुलिस को 2 करोड 60 लाख की नगदी भी बरामद हुई है। इसमें से 12 लाख के नोट नए हैं, शेष 500 और 1000 के पुराने नोट हैं। डीआरआई की टीम को जांच में पता चला कि नोटबंदी के एलान के बाद कंपनी ने अपनी ही एक फर्म को काफी बडी मात्रा में नगदी आरटहजीएस किया है, जिसका इस्तेमाल एमएमटीसी से सोना खरीदने में किया गया है। सोने की इस खरीद फरोख्त में 500 और 1000 के पुराने नोट दिए गए।
इसके बाद कंपनी ने करीब 340 किलो ड्यूटी फ्री सोना घरेलू बाजार में डायवर्ट कर बेच दिया। गौरतलब है कि ड्यृूटी फ्री सोने को सिर्फ निर्यात किया जा सकता है। छापेमारी के बाद कंपनी के ज्यादातर निदेशक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। डीआरआई की जांच जारी है और जांच में कई बडे खुलासे होने की उम्मीद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal