कश्मीर: श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. किसी जवान द्वारा बीते तीन दिनों में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 79 बटालियन के हवलदार सुखदेव ने उच्च सुरक्षा वाले सोनवार क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
जम्मू-कश्मीर में तैनात किसी सुरक्षाबल द्वारा आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवानों ने आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले बीएसएफ के एक जवान ने आर्मी कैंपस में खुद को गोली मार दी थी. कैंपस में गोली चलने की आवाज सुनकर घटना का पता चला था. जानकारी के अनुसार बीएसएफ के टेकनपुर कैंपस में पदस्थ कांस्टेबल सुमित कुमार शुक्ल (32) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के रितोर सदर गांव के रहने वाले सुमित ने रात करीब एक बजे यह कदम उठाया था.