नई दिल्ली। कर्ज चुकाने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने अपनी डीटीएच फर्म रिलायंस बिग टीवी को बेचने के लिए पैंटल टेक्नोलॉजी और वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन के साथ करार किया है। उसने सौदे की रकम का अभी खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने कहा कि उसने अपना कर्ज कम करने तथा अपने शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों के फायदे के लिए यह कदम उठाया है।
उसने कहा कि यह सौदा रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों को लाभ पहुंचाएगा तथा असुरक्षित कर्जदाताओं की देनदारी को कम करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि खरीदार बिग टीवी के पूरी हिस्सेदारी के साथ व्यवसाय को अधिग्रहण करेंगे। इस सौदे के बाद भी 12 लाख ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं मिलती रहेंगी और करीब 500 कर्मचारियों की नौकरियां भी जारी रहेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal