कमाल करते हो पांडेजी… बोल्ड होकर भी आउट नहीं

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के मनीष पांडे रविवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भाग्यशाली साबित हुए।

कमाल करते हो पांडेजी… बोल्ड होकर भी आउट नहीं

बेन स्टोक्स की गेंद खेलने से पांडे चूके, गेंद स्टंप्स को लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी इसलिए वे आउट होने से बच गए। मध्यम तेज गेंदबाज स्टोक्स भारत की पारी में 15वां ओवर डाल रहे थे, उनकी पांचवीं गेंद को खेलने से पांडे चूके और स्टोक्स ने पहले तो अपील की लेकिन फिर हताशा में सिर झुका लिया। वास्तव में पांडे गेंद को खेलने से चूके जिसके बाद गेंद ऑफ स्टंप्स को लगी और एलईडी लाइट जल उठी लेकिन बेल्स हवा में उठने के बाद फिर जगह पर ही बैठ गई। पांडे उस वक्त 10 रनों पर खेल रहे थे और टीम का स्कोर था 3 विकेट पर 107 रन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com