टीवी के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ से पॉपुलर होने वाले विवेक दहिया इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंज्वॉय कर रहे हैं। उन्होंने इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से पिछले साल शादी की थी। शादी के बाद दोनों के हनीमून की फोटो काफी वायरल हुई थीं। हाल ही में विवेक ने टीओआई से बात करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया।
विवेक आगे कहते हैं, ‘इतना ही नहीं बार में मुझे पोछा भी लगाना पड़ता था। इसके बाद मेरा प्रमोशन हुआ तो मैंने ड्रिंक बनाना सीखा। इतना ही नहीं मैंने एक टिश्यू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में भी काम किया था।’ बता दें कि विवेक ने एक रिटेल स्टोर से लेकर कॉल सेंटर तक में जॉब की। यहां तक कि विवेक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का भी काम किया है।
विवेक ने आगे बताया, ‘मेरे हनीमून के दौरान मैं उस पिज्जा की शॉप पर गया था जहां मैं काम करता था। वहां काम कर रहे मेरे एक पुराने सहकर्मी से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि क्या आप वही हैं जो लग्जरी कार में पिज्जा डिलीवर करने जाते थे? मैं ऐसे समाज का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं जहां लोग आपकी जॉब को लेकर आपको कमतर नहीं आंकते हैं। मेरे लिए कोई भी जॉब छोटी या बड़ी नहीं है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
इंटरव्यू में अपने बीते दिनों को याद करते हुए विवेक काफी भावुक हो गए। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों की ऐसी बातें बताईं जो शायद ही किसी को पता हो। उन्होंने कहा, मैंने अपने कॉलेज के दिनों में खर्चा चलाने के लिए कई छोटे-मोटे जॉब किए थे। मेरी पहली जॉब एक बारटेंडर के रूप में थी। उस समय मैं 18 साल का था। जॉब के पहले दिन पता चला कि मुझे टूटी हुई बोतले ओर गिलास उठाने हैं।’