ऑस्ट्रेलिया में रविवार को दो प्रदेश के जंगलों में 70 से अधिक जगहों पर आग लगी गयी हैं| आग पर काबू करने के प्रायस में 1,300 दमकलकर्मियों के जुटे होने के बावजूद कम से कम तीन लोग मारे गए| इसके अलावा चार लोग लापता हो गया हैं| समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत में जंगल की आग ने जरुरत से ज्यादा प्रभावित कर दिया है, जहां सोमवार और मंगलवार को अग्निशमन सेवाओं ने खतरनाक स्थिति की चेतावनी दी थी क्योंकि तापमान काफी बढ़ गया है और तेज हवाएं चलने की संभावना है|

अधिकारियों ने प्रभावित इलाको के निवासियों से घरों को खाली करने की तैयारी करने का आग्रह किया है| आग ने 150 घरों को नष्ट कर दिया है और कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं| प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को एक इवैक्यूएशन सेंटर का दौरा किया और प्रभावित लोगों के धैर्य और दमकलकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और आग के चलते जिन लोगों को हानि हुई हैं उनके लिए आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गयी हैं|
मॉरिसन ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती हैं| सरकार आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए सैन्य कर्मियों की तैनाती पर विचा कर रही है, जिससे पड़ोसी राज्य क्वींसलैंड भी प्रभावित हुआ है|1 जुलाई से 5 नवंबर के बीच, लगभग 574,727 हेक्टेयर भूमि (लक्जमबर्ग के आकार का) को आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के चलते नुकसान पहुंचा गया है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal