कढ़ी बनाने की सामग्री :
¼ कप दही
३ चम्मच बेसन
1 चम्मच तेल
4 लाल मिर्च
1 चम्मच सरसों के बीज
चुटकी भर हिंग
¼ चम्मच मैथी
1 चम्मच अदरक पेस्ट
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
½ चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 ½ चम्मच मिर्च पाउडर
½ चम्मच हल्दी पाउडर
2/3 कप पानी
स्वादानुसार नमक
कोड़ा बनाने की सामग्री :
2/3 कप बेसन
1 चम्मच मिर्च पाउडर
½ चम्मच खाने का सोडा
1 प्याज (कटा हुआ)
1 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
2 चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती
स्वादानुसार नमक
तलने के लिये तेल
चावल बनाने के लिये :
अगर आपको भी पसंद है अधिक मीठा खाना, तो ध्यान रखें ये बात
1 कप चावल
3-4 कप पानी
1 चम्मच नमक
पंजाबी कढ़ी चावल बनाने की विधि
–
पकोड़ा बनाने की विधि :
एक मिश्रण बनाने का भगोना ले, उसमे मिर्च पाउडर के साथ बेसन, नमक, खाने का सोडा, प्याज, हरी मिर्च पेस्ट और धनिया पत्ती डाले.
अब मिश्रण में धीरे-धीरे थोडा-थोडा पानी डालते रहे और एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करे.
तलने के लिये कढाई में तेल गर्म करे, अब छोटे-छोटे बॉल्स में मिश्रण को डाले. तलते समय बॉल्स को चम्मच से हलाते रहे. जब तक उनका रंग सुनहरा नही हो जाता तब तक बॉल्स को तलते रहे. यही विधि अपनाते हुए बनाये हुए मिश्रण के पकोड़े बनाये. पकने के बाद उन्हें किसी पेपर पर रखे ताकि ज्यादा का तेल उसमे से निकल जाए.
कढ़ी बनाने की विधि :
एक बड़ा भगोना ले, उसमे दही, बेसन और थोडा पानी डाले. और उसमे गाँठ आये बिना ही मुलायम मिश्रण बनाये.
अब मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डाले.
कढाई में तेल गर्म करे, उसमे जीरा, मैथी के बीज और हिंग डाले. जब मैथी के बीज फूटने लगे तो उसमे हरी मिर्च, अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले. उसे अच्छी तरह हिलाते रहे और उसमे फेटा हुआ दही डालते रहे और एक हात से हिलाते रहे. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाये. और जब वह उबलने लगे तो आंच कम कर दे. धीमी आंच करने के बाद 10-15 मिनटों तक पकने दे.
अब परोसने से पहले कढ़ी में पकोड़े डाले और उसे धनिया पत्ती से सजाये.
चावल बनाने की विधि :
चावल को अच्छी तरह धो ले उर अलग रख दे. एक बर्तन ले और उसमे पानी डाले, पानी को अच्छी तरह उबलने दे. जब पानी उबलने लगे, तो उसमे चावल और स्वादानुसार नमक डाले. 15 मिनट तक चावल को पकने दे और बाद में धीमी आंच करे जब तक की चावल मुलायम न हो जाये. अब चावल को एक भगोने में डाले और उसे परोसने तक ढककर रखे.
अब चावल को गर्मागर्म पंजाबी कढ़ी पकोड़े के साथ परोस…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal