ऐसा पेड़ जिस पर उगती हैं ‘औरतें’

_ऐसा पेड़ जिस पर उगती हैं 'औरतें'बैंकॉक। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फल चर्चा का विषय बना हुआ है। थाईलैंड के एक पेड़ पर निकले इस फल का आकार किसी महिला के शरीर की तरह है। इंटरनेट पर ये तस्‍वीर सामने आते ही वायरल हो गई है।

कई लोगों का कहना है कि जिस पेड़ से यह फल निकला है, वह काफी पवित्र है। स्‍थानीय लोगों के बीच यह पेड़ ‘नैरीफन’ नाम से जाना जाता है। बौद्ध मान्‍यताओं के अनुसार, इस पेड़ को भगवान ने हिमाफन के जंगलों में लगाया था और इसी वजह से इस पेड़ के फलों का आकार अजीबोगरीब है।

भगवान ने जंगल में नैरीफन के पेड़ लगाए थे 

महिला के शरीर के आकार वाले इन फलों के बारे में लोगों का कहना है कि सदियों पहले भगवान अपनी पत्‍नी व बच्‍चों के सा‍थ इसी जंगल में रहा करते थे। एक बार उनकी पत्‍नी जंगल में फलों को तोड़ने के लिए निकली थीं और वहां उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

इसके बाद भगवान ने जंगल में 12 नैरीफन पेड़ लगाए और तबसे ही इन पेड़ों के फल महिलाओं के आकार में निकलते हैं। हालांकि, इन तस्‍वीरों की सत्‍यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर ही कई लोग इसे फेक व फोटोशॉप से बनाई हुई तस्‍वीरें बता रहे हैं।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com