वाणिज्य मंत्रालय ने ‘एसईजेड इंडिया’ नामक एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है।
वाणिज्य विभाग के एसईजेड प्रभाग ने अपनी व्यापक ई-गवर्नेस पहल अर्थात एसईजेड ऑनलाइन सिस्टम द्वारा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के लिए मोबाइल एप का विकास किया है। यह एप एसईजेड डेवलपरों, इकाईयों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों के लिए इस्तेमाल में लाए जाने हेतु एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस एप के चार खंड हैं एसईजेड इनफॉरमेशन, एसईजेड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ट्रेड इनफॉरमेशन एवं कॉन्टेक्ट डिटेल्स।
वाणिज्य सचिव ने एप लॉन्च करते हुए कहा कि यह एप एसईजेड इकाइयों और डेवलपरों को सूचनाओं को आसानी से प्राप्त करने तथा एसइजेड ऑनलाइन सिस्टम पर उनकी लेनदेन को ट्रैक करने में सहायता प्रदान करेगा। अब एसइजेड डेवलपर और इकाइयां एसईजेड ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपने लेनदेनों को डिजिटल तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं और एसईजेड इंडिया मोबाइल एप के जरिए उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।