महाराष्ट्र एफडीए ने मल्टीनेशनल ब्रांडेड कंपनियों के सौन्दर्य प्रसाधन के डुप्लीकेट प्रॉडक्ट बनाने वाली 2 कंपनियों पर छापामार कर ढाई करोड़ का माल नकली माल जब्त किया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हैरानी की बात ये एफडीए ने जो प्रॉडक्ट पकडे हैं उसमें लोरियाल, लैकमे, निविया जैसे कॉस्मैटिक प्रॉडक्ट शामिल है। ये प्रॉडक्ट बिलकुल असली प्रोडक्ट की तरह दिखते है जिससे इन प्रॉडक्ट को पहचानना काफी मुश्किल है।