आज के समय में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है इस बात स कोई न नहीं कह सकता है, क्योंकि इसके तहत लोग अपना अनुभव और भावनाएं अपने लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के उपभोक्ता ने प्यार और रिश्तों से जुड़े लाखों ट्वीट किए हैं। इसके अलावा, बीते वर्ष शोधकर्ताओं ने यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की थी कि ट्विटर पर किन वाक्यों का अधिक उपयोग हुआ था।
हर सेकेंड पांच हजार से ज्यादा हुए ट्वीट – रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर हर एक सेकेंड में दिल और प्यार से जुड़े छह हजार ट्वीट किए गए थे। इस शौध से यह जानने की कोशिश की गई है कि उपभोक्ता ने कितने कॉमन शब्द और वाक्यों का उपयोग किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्वीटर के उपभोक्ता ने आई वॉन्ट, आई लव और आई विश जैसे शब्दों का सबसे ज्यादा उपयोग अपने ट्वीट में किया था।
इतने करोड़ ट्वीट्स को चुना गया – न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में करीब 60 करोड़ ट्वीट्स को चुना हैं। विश टू गो बैक जैसे वाक्यों वाले अधिक ट्वीट किए गए हैं, जो इस लिस्ट में 19.3 फीसदी हैं। इसके साथ आर्थिक स्थिति से जुड़े कई ट्वीट भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं।