चुनाव आयोग के पास दाखिल हलफनामें में संजय सिंह ने अपनी आय 224 रुपये व उनकी पत्नी की 49,874 रुपये दिखाई है। इनके पास कोई गाड़ी नहीं है। संजय सिंह के तीन बैंक खातों में 16,100 रुपये जमा हैं। जबकि उनकी पत्नी के तीन खातों में 27,000 हजार रुपये जमा है। संजय सिंह ने 59,000 रुपये की अचल संपत्ति दिखाई है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 4.27 लाख के सोने को मिलाकर 6 लाख रुपये से ज्यादा हैं। हलफनामे के मुताबिक, संजय सिंह के खिलाफ मानहानि समेत चार मामलों के साथ 13 दूसरे मामले भी दर्ज हैं।
दूसरी तरफ सुशील गुप्ता की संपत्ति करोड़ों में हैं। उनके पास 2.68 करोड़ रुपये का कैश और चार बैंक अकाउंट में 13 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास 15 लाख रुपये का गोल्ड व 10 लाख रुपये निवेश कर रखा है। दूसरी तरफ उनकी पत्नी की आय 7.07 लाख व कैश 2.76 लाख रुपये है। पांच लाख रुपये उनके तीन बैंक अकाउंट में जमा है और सात लाख रुपये का सोना उनके पास है। सुशील गुप्ता की अचल संपत्ति 26 करोड़ रुपये व उनकी पत्नी की 159 करोड़ रुपये है। दोनों के ऊपर 96 लाख का बैंक लोन भी है।
सुशील गुप्ता के ऊपर दो मामले भी लंबित हैं। तीसरे उम्मीदवार के तौर पर एनडी गुप्ता की आय 1.14 करोड़ रुपये आय व 1.95 लाख रुपये कैश है। वहीं, उनकी पत्नी की आय 46.43 लाख और कैश 1.90 लाख है। एनडी गुप्ता के बैंक अकांउट में 44 लाख रुपये व एफडी के साथ पत्नी के अकांउट में 2.2 करोड़ रुपये है। गुप्ता के ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं है। उनके पास 7.5 लाख रुपये का गोल्ड व 80 हजार का सिल्वर है। वहीं पत्नी के पास यह क्रमश: 21 व 1.60 लाख रुपये का है।