अभी-अभी: बेटी ने लगाई PM मोदी से इंसाफ की गुहार, कहा- अनदेखी ने छीने पिता

एक बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मार्मिक अपील करते हुए ट्वीट किया कि अनदेखी ने मुझसे मेरे पिता छीन लिए, मोदी जी मुझे इंसाफ चाहिए। पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान डाक्टरों की अनदेखी से हुई रिटायर्ड टीचर की मौत पर बेटी ने पीएम को ट्विट कर इंसाफ मांगा है।अभी-अभी: बेटी ने लगाई PM मोदी से इंसाफ की गुहार, कहा- अनदेखी ने छीने पिता

बेटी का आरोप है कि उनके पिता को पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर में 15 सितंबर को एडमिट कराया गया था।
19 सितंबर को जब उनकी हालात खराब हुई तो डॉक्टर किसी वीआईपी के इलाज में व्यस्त थे। इस वजह से डाक्टर उनके पिता को ठीक तरह से देख नहीं पाए। इस वजह से उनके पिता की मौत हो गई। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी, हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और पीजीआई को शिकायत दी है। अंबाला की रहने वाली डा. रितु बाला अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता अयोध्या प्रकाश को सीने में दर्द हुआ।

11 सितंबर को पीजीआई लेकर आए तो वहां मना कर दिया गया। परिजन उन्हें फोर्टिस हास्पिटल ले गए। 15 सितंबर को पीजीआई से कॉल आया है कि मरीज को लेकर आ सकते हैं। स्टेंट डाला जाना है। वे फोर्टिस से डिस्चार्ज करवाकर पीजीआई पहुंचे। उनके आरोप के मुताबिक 19 सितंबर की रात अचानक उनके पिता की तबीयत खराब हो गई। इसी दौरान किसी वरिष्ठ अधिकारी की मां सीसीयू में एडमिट की गई।

उनका कहना है कि सभी डाक्टरों का फोकस उनकी मां पर चला गया और इधर उनके पिता की तबियत खराब होती रही। मगर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत पीजीआई अधिकारियों को दी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंसाफ नहीं मिलने पर उन्होंने पीएम मोदी को ट्विट कर दिया।
पीएम मोदी को किया ये ट्वीट

PM NARENDRA MODI

डा. आरबी अग्रवाल ने मोदी के अकाउंट को टैग करते हुए लिखा कि आपके सिस्टम की वजह से मेरे पिता की मौत हुई है। अपने पैरेंट्स की इकलौती संतान आज हार गई है। आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप लोगों से कहें कि बेटियों को जन्म दें। मिस मैनेजमेंट, संसाधन की कमी और वीआईपी पर फोकस व भ्रष्टाचार से लिप्ट सिस्टम की वजह से मेरे पिता की मौत हुई है।

मुझे शिकायत का पता नहीं है। मैं इसे चेक करवाता हूं। उसके बाद ही कुछ कह पाउंगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com