एक्सिस बैंक ने घटाईं ब्जाय दरें, आज से ही लागू

axis_bank_interest_rates_20161217_142519_17_12_2016-1देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने कर्ज दरों में 0.15 फीसदी तक की कमी की है। नई दरें आज से लागू होनी हैं। बैंक ने एक दिन की कोष की सीमान्त लागत आधारित कर्ज दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया है। वहीं अन्य प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है।

बैंक के मुताबिक नई दरें (संशोधित दरें) शनिवार (17 दिसंबर) से लागू हो गई है। एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.90 फीसदी किया गया है। आपको बता दें कि यह दर होम लोन सहित अन्य प्रमुख उत्पादों के लिए ब्याज दरें तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण अहम होती है।

वहीं एक महीने की एमसीएलआर को एक दिन की एमसीएलआर के बराबर 8.55 फीसदी पर रखा गया है। तीन माह की एमसीएलआर 8.75 फीसदी तथा 6 महीने की 8.85 फीसदी तय की गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में वित्तीय अनियमितताओं के चलते एक्सिस बैंक के 19 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था, जिससे बाद एक्सिस बैंक का लाइसेंस रदद होने की खबर भी सामने आई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com