नई दिल्ली: उर्जित पटेल ने कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर ली है। दरसल लखनऊ में रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि कई लोगों को उर्जित पटेल के नाम से ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि जब्त किया गया काला धन सरकार आपके खाते में जमा कराएगी। यही नहीं कुछ लोगों को करोड़ों रुपये की लॉटरी लगने का भी ईमेल आया। इसमें ये कहा गया कि लॉटरी की रकम पाने के लिए उन्हें 24 हज़ार 500 रुपये की फीस देनी होगी। पुलिस के मुताबिक ये ईमेल फर्ज़ी था, जिसके झांसे में आकर कई लोगों ने अपने पैसे गंवा दिए। अपने पैसे खोने का अंदाजा लोगों को जब तक पता चला तब तक जालसाज हाथ से निकल चुके थे। लोगों ने जालसाज के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई उसके हवाले कर दी।अब पुलिस ने कहा है कि ठग की तलाश की जा रही है। जल्द ही ठग को अरेस्ट किया जाएगा।