कोटद्वार: सीमावर्ती संघर्ष समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की सीमा से सटी उत्तर प्रदेश की 61 ग्रामसभाओं को उत्तराखंड में शामिल करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। वह इस संबंध में दोनों प्रदेशों के सीएम के संपर्क में हैं।
तल्ला मोटाढाक में काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाल सिंह असवाल की मूर्ति का अनावरण किया। साथ ही उनकी धर्म पत्नी जैतूली देवी का सम्मान किया। संघर्ष समिति की ओर से काबीना मंत्री के समक्ष उत्तराखंड की सीमा से सटी उत्तर प्रदेश की 61 ग्रामसभाओं को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग की गई। इस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि वह खुद इसके लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर सुमन कोटनाला, विपिन कोटनाला, विनोद रावत, सुधीर बहुगुणा, जगमोहन बुड़ाकोटी, राजेंद्र प्रसाद बमराड़ा, दीपा भट्ट व चंद्रमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
