खटीमा, उधमसिंह नगर: किलपुरा रेंज में एक दिन पहले शिकारी के फंदे से छुड़ाए गुलदार की दस घंटे बाद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुलदार फंदे से छूटने की जोर आजमाइश की वजह से उसे चोटें आई थी। यही उसकी मौत का कारण बनी। वन विभाग ने अज्ञात शिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
किलपुरा रेंज के दोगाड़ी जंगल में चार वर्षीय नर गुलदार शिकारी के लगाए क्लच वायर से बनाए गए फंदे में फंस गया था। फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर वन कर्मियों ने चार घंटे का रेस्क्यू चलाकर गुलदार को फंदे से मुक्त करा दिया था, लेकिन गुलदार वहीं लेटा रहा।
बताते हैं कि उसके शरीर के पिछले हिस्से में गुम चोट लग गई थी। इसके बाद वन कर्मी भी उसकी सुरक्षा में जंगल में ही तैनात रहे। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब तीन बजे गुलदार ने दम तोड़ दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एसके शर्मा, डॉ.कोमल सिंह के पैनल से उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शर्मा ने बताया कि गुलदार के फंदे में फंसने के बाद अंदरूनी हिस्से में काफी चोटें थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
