रुड़की: चलती मालगाड़ी से पत्थर गिरने से अंडर पास से गुजर रहे कई लोगों को चोट लगी। साथ ही सड़क पर पड़े पत्थरों की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। बाद में कुछ लोगों ने खुद ही इन पत्थरों को सड़क किनारे से हटाया।  दोपहर को एक मालगाड़ी पत्थरों को लेकर सहारनपुर की ओर जा रही थी।
ट्रेन ढंडेरा स्टेशन के पास पहुंची तो इसके कई डिब्बों की खिड़कियां खुल गई और उससे पत्थर निकलकर गिरने लगे। रुड़की में गंगनहर पुल पर बने अंडरपास से जब मालगाड़ी गुजरी तो पत्थर सड़क पर गिरने लगे। इस दौरान अंडरपास से गुजर रहे श्रीकांत शर्मा, जितेंद्र को पत्थर लगने से चोट लग गई। इसके अलावा पूरी सड़क पर पत्थर गिर जाने की वजह से लोगों को वाहन चलाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। बाद में कुछ लोगों ने खुद ही इन पत्थरों को हटाया, तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो पाया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
