देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप के बीच तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मसूरी और नैनीताल में न्यूनतम तापमान में करीब आधा डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार के बाद बारिश के आसार बन सकते हैं।
मूसरी में न्यूनतम तापमान 4.7 और नैनीताल में सात डिग्री सेल्सियस को पार करने लगा है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जबकि पर्वतीय इलाकों में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना है। जनवरी में मौसम का यह रंग हैरत में डालने वाला है। उत्तराखंड में शीतकाल में अब तक एक बार भी बारिश नहीं हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal