उत्तराखंड के देहरादून की इस कॉलोनी में घरों में घुस रहें हैं भालू, लोगों में दहशत
उत्तराखंड के देहरादून की इस कॉलोनी में घरों में घुस रहें हैं भालू, लोगों में दहशत

उत्तराखंड के देहरादून की इस कॉलोनी में घरों में घुस रहें हैं भालू, लोगों में दहशत

देहरादून: एफआरआइ से सटे बल्लूपुर स्थित वनस्थली कॉलोनी में भालू का आतंक बना हुआ है। रात के समय भालू लोगों के घरों पर घुस रहा है। दो दिन पहले उसने एक कुत्ते पर हमला कर दिया था। भालू के धमक के बाद कॉलोनीवासियों में दशहश का माहौल बना हुआ है। कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से इसकी शिकायत की है।उत्तराखंड के देहरादून की इस कॉलोनी में घरों में घुस रहें हैं भालू, लोगों में दहशत

बल्लूपुर स्थित वनस्थली कॉलोनी एफआरआइ से सटा हुआ है। जिससे एफआरआइ के जंगल से जंगली जानकारी क्षेत्र में घुस जाते हैं। वर्तमान में कॉलोनी में भालू का दहशत बनी है। अंधेरा होते ही भालू जंगल से कॉलोनी की तरफ रुख कर रहा है। जिससे कॉलोनी वासी दहशत में हैं और रात को अकेले जाने में घबरा रहे हैं। 

स्थानीय निवासी संतोष कोठियाल ने बताया कि दो दिन पहले भालू ने एक कुत्ते पर हमला करने के साथ ही लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद से रोज वह लोगों को दिखाई दे रहा है। इसकी शिकायत कॉलोनीवासी वन विभाग के साथ ही एफआरआइ से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कॉलोनीवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।

नकरौंदा में हाथी ने गेंहू की फसल रौंदी

मसूरी वन प्रभाग के नकरौंदा क्षेत्र में हाथी का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। शनिवार देर रात हाथी ने क्षेत्र में दो लोगों के खेतों में खड़ी गेंहूं की फसल को रौंद डाला और बाउंड्रीवाल तोड़ डाली। स्थानीय निवासी और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रैना ने बताया कि हाथी ने राय सिंह तड़ियाल की बाउंड्रीवाल और गेंहू की फसल, विरेंद्र सिंह जोशी की गेंहू की फसल नष्ट कर दी। उन्होंने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com