उत्तराखंड के दस जिलों में निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड के दस जिलों में निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा का कहना है कि दस जिलों में पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी। इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गर्इ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया।उत्तराखंड के दस जिलों में निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

राजधानी देहरादून की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के तेरह जिलों में से दस जिलों में पूरे दम-खम के साथ निकाय चुनावों में उतर रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के साथ ही आम आदमी पार्टी राज्य की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगी। 

उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को लूटा और छला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्येक वार्ड में बूथ अध्यक्ष और पोलिंग सेंटर प्रभारी बनाने की रणनीति पर काम कर रही है और आने वाले समय में नगर निगम सीमा विस्तार के अंतर्गत प्रत्येक नवगठित वार्डों में बूथवार बूथ एजेंट बनाये जा रहे हैं। प्रत्येक वार्ड में वार्ड अध्यक्षों व वार्ड सचिवों की नियुक्तियां पहले ही की जा चुकी हैं। जो तेजी से सदस्यता अभियान पर काम कर रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com