देहरादून: आंखों पर काली पट्टी बंधी होने के बाद भी लक्षिता बेहद आसानी से रंग की पहचान कर सकती हैं और किताब भी पढ़ सकती हैं। डायनमो ब्रेन बूस्टर स्कूल की छात्रा लक्षिता ने सबको ऐसे कारनामे दिखाए कि सभी चकित रह गए। जोश से भरपूर लक्षिता की आंखों पर सुमन ने काली पट्टी बांधी और फिर तीन अलग-अलग रंग की गेंद पकड़ाई। लक्षिता ने सभी गेंदों के रंग पहचान कर बता दिए।
इतना ही नहीं, लक्षिता ने आंखों पर पट्टी होने के बावजूद प्रेस कार्ड पर अंकित हर अक्षर को चुटकियों में पढ़ डाला, जिससे सभी चकित रह गए। लक्षित ने बताया कि इस काम के लिए उन्हें कोई खास प्रयास नहीं करना पड़ता, सबकुछ आसानी से हो जाता है।
सुमन ने बताया कि उनके स्कूल में लक्षिता जैसे ही कई और छात्र भी तैयार किए जा रहे हैं। यह काम मिडब्रेन एक्टिविटी तकनीक से किया जा सकता है। इस तकनीक से बच्चों की याद्दाश्त, एकाग्रता, सृजनशीलता और आत्मविश्वास तेजी से बढ़ता है। इस अवसर पर आरुषी, शिवि, संगीता अरोड़ा, किरन कश्यप आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal