इस VIDEO के कारण विश्वास को मिली सजा, कहा- नहीं दबेगी आवाज

इस VIDEO के कारण विश्वास को मिली सजा, कहा- नहीं दबेगी आवाज

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बागी तेवर अपनाने वाले कुमार विश्वास ने गुरुवार को एक पुराना वीडियो ट्वीट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने तेवरों से वाकिफ कराया है.इस VIDEO के कारण विश्वास को मिली सजा, कहा- नहीं दबेगी आवाज

विश्वास ने लिखा है, ‘इस वीडियो की आवाज थी, है और हमेशा शीर्ष पर रहेगी. भले ही मुझे हाल में इसकी कीमत चुकानी पड़ी हो. इस वीडियो में कही गई बातों पर मैं कोई समझौता नहीं करूंगा. भले ही भविष्य में मुझे इसकी और कीमत चुकानी पड़ी. क्योंकि यह केवल मेरा मामला नहीं है, यह हमारा मामला है. देश का मामला है.’

बता दें कि कुमार विश्वास ने 14 अप्रैल 2017 को इस वीडियो को ट्वीट किया था. इसमें वे कश्मीर, पाकिस्तान और देश की मौजूदा परिस्थितियों की बात कर रहे हैं. हालांकि इसी बहाने वो आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी निशाना साध रहे हैं. वो देश के लोगों से रहनुमाओं के मायाजाल से बाहर आने को कह रहे हैं.

केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए विश्वास कहते हैं कि अगर आप भ्रष्टाचार विरोधी लहर पर सवार होकर सत्ता में आए हैं और आपका कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में पकड़ा जाएगा, तो लोग सवाल करेंगे. सत्ता आनी जानी है, लेकिन देश ही सर्वोपरि है.

आप के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित, कुमार विश्वास ने की आलोचना

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को संजय सिंह, व्यापारी सुशील गुप्ता व चार्टर्ड अकांउटेंट एन.डी. गुप्ता को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया, जिसके बाद कुमार विश्वास ने पार्टी की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने के लिए दंडित किया गया है. पार्टी ने यह निर्णय आप की शीर्ष निर्णायक इकाई, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लिया. बैठक में आप के अधिकतर विधायक शामिल हुए.

इस महीने के अंत में दिल्ली से राज्यसभा सीटें खाली हो जाएंगी. कांग्रेस के सदस्यों जनार्दन द्विवेदी, परवेज हाशमी और करण सिंह का कार्यकाल पूरा होने की वजह से ये सीटें खाली हो रही हैं.

यह पहली बार है कि आप ऊपरी सदन के लिए अपना उम्मीदवार भेजेगी. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के पास अधिकारिक तौर पर 67 सीटें हैं. इसमें कुछ असंतुष्ट विधायक भी हैं. सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और कहा कि पार्टी संयोजक केजरीवाल बाहरी और पार्टी से जुड़े लोगों को राज्यसभा भेजना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “केजरीवाल चाहते थे कि राज्यसभा के लिए उनलोगों को नामित किया जाए, जिन्होंने मीडिया, अर्थव्यवस्था, कानून और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया है. इसलिए ऐसे 18 नामों पर चर्चा की गई थी.” 

सिसोदिया ने कहा, “संजय सिंह न केवल पार्टी के लिए वर्षों से काम कर रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई है.”

सिसोदिया ने कहा कि नारायण गुप्ता भारतीय चार्टर्ड अकांउटेंट संस्थान के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जल्दबाजी में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर पर बराबर नजर रखी है.

उन्होंने कहा, “सुशील गुप्ता ने दिल्ली व हरियाणा के शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. उन्होंने करीब 15 हजार बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी है.”

सच बोलने की दी गई सजाः कुमार विश्वास

इसके बाद पार्टी से असंतुष्ट चल रहे आप नेता कुमार विश्वास ने पार्टी पर हमला बोल दिया और कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है.

उन्होंने कहा, “मैं गुप्ता को मनीष सिसोदिया के साथ बीते 40 साल, केजरीवाल के लिए 12 साल, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सात साल व पार्टी विधायकों के लिए बीते पांच सालों से काम करने के लिए बधाई देता हूं.”

विश्वास ने मीडिया से कहा, “बीते डेढ़ सालों से चाहे पीएसी (राजनीति मामलों की समिति) हो या मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल का सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर फैसला, आतंकवादियों पर नरम रुख, टिकट बंटवारे पर उनकी चुप्पी और जेएनयू… जो भी सच मैंने बोला है, उसकी आज मुझे सजा दी गई है.”

विश्वास ने स्पष्ट रूप से खुद को नामित नहीं किए जाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. विश्वास ने कहा कि केजरीवाल की सहमति के बगैर पार्टी में कुछ नहीं होता.

विश्वास ने कहा, “आप (केजरीवाल) के खिलाफ बोलकर पार्टी में किसी का बने रहना असंभव है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com