अगर सोशल मीडिया पर कोई वीडियो को थोड़े भी लाइक मिल गए तो वो वायरल होने में ज्यादा टाइम नहीं लगाता है. यूट्यूब पर हर दिन में कोई ना कोई नया वीडियो अपलोड होता ही रहता है. अस्सी-नब्भे के दशक के पुराने सांग्स तो सदाबहार होते है. ये गाने कभी बोर नहीं करते है. सोशल मीडिया पर इन एवरग्रीन सांग्स के लाखो दीवाने है. आप सभी को 1973 में आई फिल्म ‘अनामिका’ तो याद ही होगी. इस फिल्म के गाने बहुत लोकप्रिय हुए थे साथ ही लोगो की जुबां पर चढ़े हुए थे.
सभी के दिलो पर इस फिल्म के गीत राज कर रहे थे. इसी फिल्म का गीत ‘मेरी भीगी भीगी सी’ तो आप सबने सुना ही होगा. किशोर कुमार की आवाज में संजीव कुमार पर फिल्माया हुआ ये गीत खूब फेमस हुआ था. लेकिन इस गाने ने देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी खूब प्रसिद्धता हासिल की थी. इन दिनों यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तुर्क की एक महिला ये गीत गा रही है. कार में बैठकर इस विदेशी महिला के वीडियो को यूट्यूब पर Dilara Şahin नाम के पेज से पोस्ट किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal