उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में करारी हार से मायूस भाजपा कार्यकर्ताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत से संजीवनी मिल गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। सुभाष चौराहा पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत की संकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है। शशि वाष्र्णेय, मुरारीलाल अग्रवाल, रतन दीक्षित ने कहा कि मोदी व शाह की जोड़ी से कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत मिली है। इस दौरान देवेंद्रनाथ मिश्र, संजय गुप्त, रवि केसरवानी, श्याम चंद, पवन श्रीवास्तव, वसीम अहमद, विपुल मित्तल, नरसिंह, गौरीश आहूजा मौजूद रहे। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, वरिष्ठ नेता नरेंद्र देव पांडेय, योगेश शुक्ल, दिवाकर त्रिपाठी, गणेश केशरवानी, सुबोध सिंह, शशांक त्रिपाठी आदि ने कहा कि मोदी व शाह के नेतृत्व में कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह व अशोक सिंह ने मिठाई बांटकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई। 
कर्नाटक की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा
जासं, इलाहाबाद : कर्नाटक विधानसभा का चुनाव परिणाम आने पर कांग्रेसियों ने हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए आनंद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन हैक कर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर दी है। चुनाव आयोग की मिलीभगत से ईवीएम द्वारा बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित कर रही है। मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ईवीएम के दम पर चुनाव जीत रही है। इस मौके श्याम सुंदर शर्मा, शादाब अहमद, सुशील कुमार, सरफराज खान, राजेश यादव, मो. हसीन, उपेंद्र पांडेय आदि रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal