संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के लिए रणबीर कपूर की बहुत तारीफ हो रही है, लेकिन वो अपनी जिंदगी पर किसी को बायोपिक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.
आज तक के कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में रणबीर ने कहा कि मेरी जिंदगी बहुत बोरिंग है, मुझ पर बायोपिक नहीं बन सकती. मैंने आज तक कोई ऐसा काम नहीं किया, जिस पर फिल्में बनाई जा सके. हालांकि आगे मेरी जिंदगी में कुछ दिलचस्प होता है तो जरूर फिल्म बनाने की इजाजत दूंगा.
संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने बताया कि बचपन से ही मैं उनके करीब रहा हूं. उन्होंने बर्थडे पर मुझे हार्ले डेविडसन दी थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक साइकिल मेरे घर भिजवाई. हम दोनों पाली हिल में रहते हैं. वो मुझे अपने साथ ले जाते थे और अपनी जिंदगी के बारे में बताते थे.
अपने आने वाली फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अभी ‘ब्रहास्त्र’ और ‘शमशेरा’ में काम कर रहा हूं. शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा हैं. पिछले चार सालों में मैंने एक ही डायरेक्टर के साथ कई बार काम कर लिया. अब नया ट्राई करना चाहता हूं.