भारत के लिए भगौड़े विजय माल्या को वापस लाना अभी भी किसी सपने से कम नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अभी भी माल्या को ब्रिटेन से भारत लाने में कम से कम 6 से 12 महीने का समय लग सकता है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार भारत सरकार और जांच एजेंसियों के लिए माल्या को वापस लाने का रास्ता आसान नहीं होगा। अभी इस मामले में ब्रिटेन की स्थाई अदालतों में एक दर्जन से अधिक सुनवाई होगी। इसके अलावा वहां के उच्च न्यायालय में भी विजय माल्या के मामले को हस्तांतरित किया जा सकता है।