नई दिल्ली China की मोबाइल कंपनी ट्रांजिशन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी आईटेल मोबाइल के शिपमेंट में तीसरी तिमाही (2016) के दौरान चार गुना बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बाजार शोध कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही के दौरान तमाम फीचर फोन के बीच आईटेल को देश में छठा स्थान मिला है और अप्रैल में लॉन्चिंग के बाद से लेकर अब तक यह लगभग दो फीसदी बाजार पर कब्जा जमा चुकी है।
आईटेल मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, “हमारे उच्च गुणवत्तापूर्ण, विशेषताओं से भरे और सस्ते फोन की मांग के कारण भारत में लॉन्चिंग के बाद से लेकर अब तक बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कंपनी अब तक 65 लाख फोन की बिक्री कर चुकी है।