अस्पताल में चूहे ने ठप कर दी डिजिटल एक्सरे मशीन
अस्पताल में चूहे ने ठप कर दी डिजिटल एक्सरे मशीन

अस्पताल में चूहे ने ठप कर दी डिजिटल एक्सरे मशीन

रुड़की: सिविल अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन को एक चूहे ने बंद कर दिया। दरअसल चूहे ने मशीन के तार काट दिए, जिससे मशीन ठप हो गई और पूरे दिन अस्पताल में एक्सरे नहीं हो सके। इससे मरीजों को भी परेशानी हो रही है। अस्पताल में चूहे ने ठप कर दी डिजिटल एक्सरे मशीन

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने जब अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया तो उन्हें यह बात पता चली। इस दौरान वार्ड में गदंगी मिलने पर उन्होंने स्टॉफ को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने पाया कि परिसर में कूड़े के ढेर लगे हैं। 

इस पर स्टॉफ ने बताया कि आसपास के कॉलोनी के लोग अपने घरों का कूड़ा यहां डाल रहे हैं। इस पर सीएमएम ने संबंधित मकान मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएस ने सिविल अस्पताल के एक्सरे रूम का निरीक्षण किया तो डिजिटल एक्सरे मशीन बंद मिली। 

जब इस बारे में पूछा गया तो बताया कि सुबह एक चूहे ने एक्सरे मशीन का तार काट दिया। इसकी वजह से एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सीएमएस ने तार को बदलवाने के निर्देश दिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com