इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल अवैध छात्रों से अब खाली कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर अवैध रूप से रह रहे सभी छात्रों को 30 मई यानी सोमवार तक छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया है। वरना छात्रावास प्रशासन स्वयं 31 मई को 11 बजे अवैध छात्रों का हॉस्टल से सामान बाहर कर देगा और ताला लगा देगा।

शैक्षिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया शुरू है। कमरा न खाली होने से वैध छात्रों को हॉस्टल में कमरा आवंटन की प्रक्रिया में समस्या हो रही है। इसलिए हॉस्टल खाली करने की दिशा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। डायमंड जुबिली हॉस्टल प्रशासन से चस्पा की गई नोटिस के अनुसार हॉस्टल में तालाबंदी के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय को सूचित किया जाएगा। पीआरओ डॉ. जया कपूर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। कोविड महामारी के दौरान जो छात्र हॉस्टल में रह रहे थे और उनकी आवंटन अवधि पूरी हो चुकी है। उनको नोटिस दिया जा रहा है। जिन नए छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया गया है उन्हें कमरे दिए दिए जा सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal