अल्‍मोड़ा में बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
अल्‍मोड़ा में बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

अल्‍मोड़ा में बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हल्द्वानी: अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ देघाट से सवारियां लेकर रामनगर(नैनीताल) जा रही कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा मंगलवार सुबह करीब नौ बजे रामनगर- भतरौजखान मार्ग पर टोटाम के पास खोलियाधार में हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक स्थानीय निवासी थे।अल्‍मोड़ा में बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की बस  मंगलवार तड़के करीब पांच बजे 25 सवारियां लेकर देघाट (अल्मोड़ा) से रामनगर (नैनीताल) के लिए रवाना हुई। रानीखेत तहसील मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर टोटाम क्षेत्र के खोलियाधार के पास खस्ताहाल सड़क पर सामने से आ रही कार को देख चालक ने बस कच्चे में उतार दी। इसी दौरान बस असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

आपदा प्रबंधन व स्थानीय पुलिस की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को निकाला। 15 घायलों को आपातकालीन सेवा से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान चालक भैरवदत्त ने दम तोड़ दिया। उधर डीएम ईवा आशीष, सीडीओ मयूर दीक्षित अल्मोड़ा व एसडीएम भिक्यिासैंण गौरव चटवाल के साथ ही रामनगर से भी पुलिस प्रशासन की टीम ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद शवों को खाई से निकाला गया।

मुआवजे का ऐलान 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देघाट बस हादसे के घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे। सुशीला तिवारी अस्पताल और नीलकंठ अस्पताल में पांच घायल भर्ती हैं। उन्होंने डॉक्टरों से सभी को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने के निर्देश दिए।

अजय भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार घायलों का बेहतर उपचार कराएगी। सरकार की मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मृतकों के परिवार को सरकार दो-दो लाख रुपये देगी। गंभीर रूप से घायलों को भी 50-50  हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। घटना की मजिस्ट्रेटी जांंच के आदेश दिए गए हैं।

मृतकों की सूची 

1 सुरेश कुमार (27 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी ग्राम एराड़ी जावार तहसील स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

2 मंजू देवी (30 वर्ष) पत्‍नी नरेंद्र सिंह निवासी कुन्‍हील तहसील भिक्यिासैंण अल्‍मोड़ा

3 मुकेश कुमार (40 वर्ष) पुत्र फकीर राम निवासी ग्राम और पोस्‍ट स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा  

4 हेमा देवी (42 वर्ष) पत्‍नी प्रयाग दत्‍त निवासी बुड़ाकोटी निवासी ग्राम जसपुर तहसील स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

5 दौलत सिंह मनराल (65 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम व पोस्‍ट खटलगांव तहसील स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

6  नीवन चंद्र (40 वर्ष) पुत्र बालादत्‍त निवासी ग्राम व पोस्‍ट खटलगांव तहसील स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

7 राजेश कुमार (42 वर्ष) दीवानी राम निवासी बाड़ीबागीचा अल्‍मोड़ा

8 भैरव दत्‍त (35 वर्ष) पुत्र पानदेव लोहनी निवासी बरगल स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

9 धर्मपाल सिंह ( 48 वर्ष) पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम जैकणा पोस्‍ट उदयपुर स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

10 भगत सिंह (40 वर्ष)  कुंदन सिंह निवासी ग्राम पत्‍थरखोला अल्‍मोड़ा (रामनगर अस्‍पताल में मौत हुई) 

11 गोपाल सिंह पुत्र उत्‍तम सिंह निवासी मकान नंबर 25554 दुर्गा मंदिर रोड कृष्‍णापुर पनीपत हरियाणा

12 आनंद सिंह बंगारी (48 वर्ष) पुत्र कुशाल सिंह निवासी तल्‍ला भाकुड़ा तहसील स्‍याल्‍दे अल्‍मोड़ा

13 सतीश चंद्र जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी निवासी ग्राम दानपुर उधमसिंह नगर

घायलों की सूची            

1-हरीश रावत (38 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम चमकाना अल्मोड़ा।

2-गजेंद्र सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम भतरौजखान जिला अल्मोड़ा। 

3- दलीप सिंह (35 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम खोल्यों पो. ऑफिस टोटाम अल्मोड़ा। 

4- देवी दत्त (70 वर्ष) पुत्र हीरामणी निवासी अल्मोड़ा। 

5- कलावती चंद्र पत्नी राजेंद्र चंद्र निवासी ग्राम जैनल भिकियासैंण। 

6- बबीता बंगारी पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भाकुड़ा। 

7- उत्कर्षा बंगारी (18 वर्ष) पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भाकुड़ा। 

8- चंद्रा देवी (40 वर्ष) पत्नी गजेंद्र सिंह उर्फ चंदन सिंह निवासी धनसुआ। 

9- गोपाल राम (65 वर्ष) पुत्र जोगा राम निवासी ग्राम क्यारी अल्मोड़ा।  

10- महेंद्र सिंह (50 वर्ष) पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम चिरखाड़ अल्मोड़ा। 

11- संजय पांडेय (40 वर्ष) पुत्र गोविंद जसपुर। 

12- नरेंद्र सिंह (38 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम कुन्हील तहसील भिकियासैंण। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com