नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान का बायकॉट किया जा रहा है, बता दे कि सितंबर 2016 में अमेरिका में देश पाकिस्तान को आतंकी करार करने का बिल पेश किया था, इस मामले में आगे बता दे कि अमेरिकी संसद में एक बार फिर आवाज उठी है कि वह पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर दे. रिपब्लिकन सांसद और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में आतंकवाद पर बनी सबकमेटी के चेयरमैन टेड पो ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म एक्ट’ नाम का बिल पेश किया है.
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड की तैनाती रूस के लिए बड़ा खतरा…छह महीने में यह दूसरा मौका है जब अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के खिलाफ बिल पेश किया गया है. बिल पेश करते हुए टेड पो ने दलील दी कि पाकिस्तान कई वर्षो से अमेरिका के दुश्मनों को मदद कर रहा है. ओसामा बिन लादेन को छिपाने से लेकर हक्कानी नेटवर्क को आगे बढ़ने में पाकिस्तान देश का हाथ रहा है.
लड़की को नंगाकर पीट रही थी महिला, फिर लग गई भीड़ और…..
टेड पो ने आगे बताया कि यह समय ठीक है जब अमेरिका पाकिस्तान के साथ संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करे. बिल पेश होने बाद ट्रंप सरकार को 90 दिनों के अंदर कांग्रेस में जवाब देना होगा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने में कितना सहयोग दिया है.