मास्को। रूस ने देश की संसद के लिए समाचारों के प्रसारण और प्रकाशन के लिए कवर करने वाले अमेरिका के पत्रकारों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रूस के एक सरकारी चैनल को कथिततौर पर अमेरिका द्वारा विदेशी एजेंट बता दिया गया था। रूस के सरकारी चैनल को आरटी विदेशी एजेंट कहा गया था।
ऐसे में रूस ने इस तरह का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नीं हुआ है और रूस की संसद में बहस के बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। मामले में कहा गया है कि डूमा से अमेरिकी पत्रकारों पर रोक लगाने का प्रस्ताव है।
इस प्रतिबंध पर नियामक और नियंत्रण को लेकर डूमा के चैंबर्स कमेटी अध्यक्ष ओल्गा सावासटिनोवा ने बताया कि संसद के ऊपरी सदन में विधेयक पारित कर लिया गया हैं ऐसे में सरकार को अधिकार मिला है कि, वह वैश्विक मीडिया समूह को विदेशी एजेंट घोषित कर सके। अब यह विधेयक संसद के अन्य सदन में जाएगा और यदि यहां यह पारित होता है तो फिर इस पर कार्य किया जाएगा। रूस और अमेरिका के मामले में इस तरह का विवाद होने से स्थिति गंभीर हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal