मुंबई। अमेरिका की आनलाइन रिटेलर अमेजन ने नया कार्यक्रम अमेजन सहेली शुरू किया है। इसके जरिये महिला उद्यमियों का सशक्तीकरण किया जाएगा और उन्होंने अमेजन के मार्केटप्लेस पर अपने उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी। अमेजन ने ऐसे संगठनों से गठजोड़ किया है, जो महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए काम करते हैं।

इन संगठनों में स्वरोजगार महिला संघ सेवा और इम्पल्स सोशल एंटरप्राइज शामिल हैं। अमेजन ने कहा कि इन भागीदार संगठनों से जुड़ी महिलाएं ग्राहकों को अमेजन.इन के जरिये अपने उत्पादों की पेशकश कर सकेंगी। इसके लिए प्रतिबद्ध सहेली स्टोर उपलब्ध होगा। इससे पहले इसी साल कंपनी ने नगालैंड में स्टोर के लिए पायलट का आयोजन किया था। इससे एनएसडीसी तथा राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस दो दिन की कार्यशाला में करीब 50 स्वतंत्र महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal