सेना चाहे भारत की हो या कहीं और की खराब उपकरणों और वाहनों की समस्या से जूझ रही है।
सेना के जवान अपनी जान देकर सरकारों की सुस्ती की कीमत चुका रहे हैं। आए दिन कहीं ना कहीं सेना के हेलीकॉप्टर या विमान के क्रैश होने की खबर आ रही हैं।
ताजा खबर इंडोनेशिया से आ रही है जहां सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। विमान में 13 सैनिक सवार थे। सभी जवान मौके पर ही शहीद हो गए हैं।
सेना के इस विमान ने आर्मी की पोस्ट से राजधानी के लिए उड़ान भरी थी। वायु सेना के प्रमुख आगुस सुप्रियातना ने मेट्रो टीवी को बताया कि यह परिवहन विमान खाद्य सामान लेकर तिमिका से वमेना जा रहा था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।