मुंबई के चेम्बूर स्थित आरके स्टूडियो में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, मौके पर चार फायर टेंडर और पानी के तीन टैंकर पहुंच गए हैं. अचानक इलेक्ट्रिक वायर में आग लग गई थी. इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया. इसके बाद दो गाडि़यों ने आग पर तेजी से काबू पाया गया लेकिन अा रही खबरों के मुताबिक वहां फिर आग लग गई है.
इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट करके पोस्ट की. इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने स्थापित किया था.
अभी-अभी: राम जन्मभूमि मामले के पक्षकार महंत का निधन
आर.के स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्म ‘आग’ थी. बता दें कि जून में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर आग लग गई जिसमें अदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई थीं. अदिति वहां फिल्म एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही थीं. मुंबई के आरके स्टूडियो में चल रहे इस गाने की शूटिंग रोक दिया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal