पटना: बिहार के हाजीपुर में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. बालू माफिया ने पहले सदर थाना प्रभारी को लाठी-डंडों से पीटा और फिर बीच-बचाव के लिए आए दूसरे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. थाना प्रभारी की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बाकी पुलिसवालों का हाजीपुर में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े: जानिए, क्यों- ट्यूशन टीचर ने की ढाई साल के मासूम की इतनी बेहरहमी से पिटाई
बिहार में अभी बालू खरीदने-बेचने पर रोक है, लेकिन बालू माफिया रात के अंधेरे में अवैध तरीके से ये काम करते हैं. इसी की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी. मगर 25 से 30 की संख्या में बालू माफियाओं को 4 से 5 की संख्या में आए पुलिसवालों पर हमला कर दिया. पुलिसवालों को जीप से उतारकर माफियाओं ने जमकर पिटाई की. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिसवाले छापेमारी कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal