पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के काटवा टेलीफोन मैदान में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर काली स्याही फेंकी गई. नेहरू की मूर्ति पर ये स्याही शुक्रवार देर रात फेंकी गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और मूर्ति को साफ कर दिया गया. आपको बता दें कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद देश के कई हिस्सों में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के मामले सामने आए थे.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कई जगह हिंसा की बात सामने आई थी. इस दौरान त्रिपुरा में दो जगह लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी, इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मूर्ति तोड़ने और उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर पेंट डाले जाने का मामला सामने आया था. इनके अलावा केरल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ भी तोड़फोड़ की गई थी.
केरल के कन्नूर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था. कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया, मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रवी फरार हो गए थे.