जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का बीडा उठाया है। इसके तहत यहां यहां हर पुलिस थाना एक-एक ग्राम पंचायत को गोद ले रहा है। इन ग्राम पंचायतों के गांव-ढाणियों में अब पुलिसवाले लोगो को घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। पहले चरण में 14 पंचायतों को चुना गया है।
तेलंगाना सीएम ने तिरुमाला में चढ़ाए 5.59 करोड़ के आभूषण
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-ढाणियों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने चौदह थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए। इसके तहत थाना प्रभारी के साथ ही एएसआई व बीट कांस्टेबल गांव-ढाणी में जाकर चौपाल लेकर ग्रामीणों को घर घर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
‘बाहरी’ मुद्दे पर प्रियंका गांधी के खिलाफ याचिका, थाने से रिपोर्ट आज होगी पेश
नियमित निगरानी व फॉलोअप करने के लिए बीट कांस्टेबल की ड्यूटी लगेगी। लोगों को प्रेरित व जागरुक करने के लिए विशेष बैठकें लेनी होगी। उसके बाद ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जाएगा। पुलिसकर्मियों ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। मॉनिटरिंग का जिम्मा पुलिस उप अधीक्षकों को दिया गया है।