अब पाकिस्तान की संसद में हिन्दू विवाह विधेयक को मिली स्वीकृति

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ऐसा देश है जहां महिलाओं को बहुत परदे में रहना पड़ता है, चाहे वह हिंदी हो या मुस्लिम. हिजाब का नियम सब पर लागु है. ऐसे में दूसरे कानून संबंधी समस्या उपजती है. इस हिसाब से आप समझ लीजिए वहां क्या नजारा होता होगा. किन्तु फिर भी एक नई खबर है.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का था आरोप

अब पाकिस्तान की संसद में हिन्दू विवाह विधेयक को मिली स्वीकृतिपाकिस्तान की संसद ने अल्पसंख्यक हिंदुओ के विवाह से सम्बंधित हिंदू विवाह विधेयक को अपनी स्वीकृति दे दी है. राष्ट्रीय सभा ने गुरुवार को विधेयक पारित कर दिया.

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड की तैनाती रूस के लिए बड़ा खतरा…

यद्यपि राज्यसभा बीते वर्ष सितंबर में इसे पारित कर चुकी थी, किन्तु सीनेट ने फरवरी में इसे पास करते समय कुछ संशोधन किए थे. इसके बाद विधेयक लौटकर निचले सदन में आया, जहां इसे पारित कर दिया गया. यह बिल पाकिस्तान के अल्पसंख्यक के लिए बलूचिस्तान, पंजाब प्रान्त और दक्षिण सिंध प्रान्त में लागु किया जाएगा. यहाँ अक्सर हिन्दू अल्पसंख्यक रहते है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com