बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन जल्दी ही मुंबई में दो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) जिम खोलने जा रहे हैं. अजय ने एक बयान में कहा, “हां, पूरे देश में एमएमए की शक्ति व गहनता के प्रति जागरूकता फैलाने का मैं इच्छुक रहा हूं. मैं महाराष्ट्र भर में एमएमए स्टूडियोज खोलने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
एमटीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे ‘एमटीवी सुपर फाइट लीग’ के दूसरे सीजन के हिस्से के रूप में अजय जिम खोल रहे हैं. अजय ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और वह इस पहल के माध्यम से बदलाव लाना चाहते हैं. सुपर फाइटर लीग के संस्थापक व प्रमोटर बिल दोसांझ ने कहा कि नई दिल्ली और बेंगलुरु में पहेल से ही सारी सुविधाओं से संपन्न एमएमए जिम हैं और एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए हम बड़ी हस्तियों को शामिल करना चाहते हैं.
दोसांझ और ब्रिटिश प्रोफेशनल बॉक्सर आमिर खान द्वारा प्रमोटेड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग को इसके सह-मालिकों जैसे अजय, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडिज, अरबाज कान और टाइगर श्रॉफ से सहयोग मिलता देखा गया है. वैसे जल्द ही अजय की फिल्म ‘रेड’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रुज भी साथ होंगी. फिल्म में अजय ने इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है.