देश सुरक्षा संभालने वाले महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान लोगों में उत्तराखंड की एक और शख्सियत का नाम जुड़ गया है। एमपी कैडर के 1981 बैच के आईपीएस अफसर अनिल धस्माना को रिसर्ज एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख बनाया गया है। धस्माना उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मूल निवासी हैं। वहीं राजीव जैन को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया है। वे झारखंड कैडर के 1980 बैच के ऑफिसर हैं।
केंद्र सरकार ने रॉ और आईबी के नए प्रमुखों का एलान कर दिया। भारतीय खुफिया संस्था रॉ के प्रमुख के तौर पर मोदी सरकार की पहली पसंद उत्तराखंड के मूल निवासी और एमपी कैडर के आपीएस अफसर अनिल धस्माना पर पहली पसंद बने हैं।
उत्तराखंड के पौड़ जनपद में जन्में धस्माना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के भी काफी करीबी और विश्वासपात्र माने जाते हैं।
उन्हें भी अजित डोभाल की तरह ही पाकिस्तान और बलूचिस्तान के मामलों के विशेष जानकार माना जाता हैं।
बता दें कि रॉ के पास विदेशों से खुफिया जानकारी जुटाने और मिशन को अंजाम देने की जिम्मेदारी है।
पहले रॉ का काम आईबी के जिम्मे ही था। लेकिन 1965 की पाकिस्तान की जंग के बाद 1968 में इसका गठन किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal