अगर आपके नोट किसी वजह से फट गए हैं या फिर पानी में धुल गए हैं तो घबराइए नहीं, यहां आप इसे पूरी कीमत में बदल सकते हैं।
जी हां, इसके लिए आरबीआई ने कुछ शर्तें राखी हुई हैं। इसके मुताबिक काम करने पर आपको ऐसे नोटों की पूरी कीमत मिल जाएगी।
यह नोट आप बैंक जाकर बदल सकते हैं। अगर बैंक में खाता नहीं है तब भी आपके नोट बदले जाएंगे। किसी भी बैंक की कोई ब्रांच आपके नोट बदलने से मना नहीं कर सकती है। अगर कोई भी बैंक खराब नोट को बदलने से इनकार करता है तो बैंक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
अगर आपके पांच, दस या बीस के नोट के दो या दो से ज्यादा टुकड़े हो गए हैं तो पचास प्रतिशत टुकड़ा होने पर पूरे पैसे मिल जाएंगे। लेकिन इससे कम में कुछ नहीं मिलेगा।
अगर पांच दस या बीस के नोट के दो टुकड़े हो गए हैं और आपके पास उस नोट का एक टुकड़ा 50% या इससे ज्यादा का है तो आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे। अगर इससे कम होगा तो कुछ नहीं मिलेगा।