– अगर आप की कुंडली में लग्न का स्वामी दसवें भाव में हो तब व्यक्ति अपने पिता से धन पाता है।  

2- यदि कुंडली में मेष या कर्क राशि में स्थित बुध व्यक्ति को करोड़पति बनाता है।  

3- कुंडली में जब गुरु नवम भाव में और ग्यारहवें हो और सूर्य पंचम भाव में हो तब वह जातक करोड़पति होता है।

4- अगर कुंडली में शनि ग्रह को छोड़कर जब दूसरे और नवम भाव के स्वामी एक-दूसरे के घर में बैठे हो तो वह जातक को धनवान बना देते हैं। इसे राशि परिवर्तन राज योग भी कहते हैं।  

5- कुंडली में चंद्र और गुरु या चंद्र और शुक्र पांचवें भाव में बैठ जाए तो व्यक्ति को धनवान बना देते हैं।